सिल्ली:- सिंगपुर नर्सिंग होम में भरती एक महिला मरीज पुष्पा देवी के गाॅल ब्लाडर से आठ हजार आठ सौ की संख्या में पथरी निकला है। नर्सिंग होम के संचालक डॉ रमनेश प्रसाद ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पथरी निकला है। उन्होंने बताया कि एक नर्स को इसे गिनने में काफी वक्त लग गया। महिला पश्चिम बंगाल झालदा थाना क्षेत्र के महतो मारा की रहने वाली है। महिला के पेट में काफी दिनों से दर्द की शिकायत थी इसका आपरेशन बुधवार को किया गया। अभी महिला स्वस्थ है।