मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव अंचल कार्यालय में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान कुल नौ मामलों को सूचीबद्ध किया गया, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया।
थाना दिवस में जमीन विवाद, पारिवारिक झगड़े, मारपीट, अतिक्रमण और जबरन कब्जे से जुड़े मामले प्रमुखता से उठे। पुरहे पंचायत के दवनकारा गांव स्थित नहर पर अतिक्रमण का मामला भी चर्चा में रहा। जटिल भूमि विवादों को जांच के लिए अंचल कार्यालय भेजा गया।
मौके पर थाना से एएसआई सलीब कुजूर, सोनपुरवा पंचायत के इम्तियाज अहमद खां, राहुल चंद्रवंशी, राम जीत रजवार, प्रदीप रजवार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “छोटी-मोटी समस्याओं को आपसी समझ और बातचीत से सुलझाना ही सबसे बड़ा बड़प्पन है।” उन्होंने कहा कि झगड़ा-फसाद कर कानून को हाथ में लेना मूर्खता है। सरकार ने थाना दिवस का आयोजन इसी उद्देश्य से किया है ताकि छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर मिल बैठकर किया जा सके।
मझिआंव: थाना दिवस पर आधा दर्जन से अधिक मामलों का निपटारा, सीओ ने कहा- आपसी समझ से सुलझाएं विवाद, यही सबसे बड़ा बड़प्पन














