Site icon

गढ़वा-पलामू का मोस्ट वांटेड अपराधी सोहेल खान अपनी प्रेमिका के साथ रांची में गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रांची/डेस्क।  झारखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गढ़वा और पलामू जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी सोहेल खान को उसकी प्रेमिका नंदिनी सामंत के साथ रांची से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी और खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। सोंस चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक चमचमाती क्रेटा कार को रोका गया। तलाशी लेने पर पुलिस हैरान रह गई — कार के भीतर बैठे थे कुख्यात अपराधी सोहेल खान और उसकी प्रेमिका नंदिनी सामंत।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से

एक देसी पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस, ₹1.60 लाख नगद, मोबाइल फोन, कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए है।

सोहेल खान मूल रूप से गढ़वा थाना क्षेत्र के उजरी मोहल्ला का निवासी है और उसके खिलाफ गढ़वा, डाल्टेनगंज और नगर ऊंटारी के थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और पुलिस की निगरानी सूची में शामिल था।

उसके साथ गिरफ्तार युवती नंदिनी सामंत राजस्थान के धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र स्थित बरा गांव की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार, दोनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच में जुट गई है कि उनकी योजना क्या थी और उनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Exit mobile version