ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

महुआडांड़ (लातेहार):- महुआडांड़ वन क्षेत्र के तेवाही पीएफ जंगल में जंगली भालू के हमले से एक महिला घायल हो गई। एमानुक लता खलखो पति वन्राबस एक्का अपने बेटी के साथ मेहमानी के लिए जंगल में पत्ता तोड़ने गई हुई थी। खुटीय चिरोटाड़ के पास जंगल से निकलकर अचानक भालू ने हमला कर दिया। जिससे महिला के चेहरे व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। महिला अपनी बेटी की जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गई। वहीं बेटी जंगल से भागकर मदद मांगने के लिए गांव में आई।

जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते भालू जंगल के अंदर चला गया था। ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को ऑटो वाहन में इलाज के लिए महुआडांड़ सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वनपाल कुंवर गंझू अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच कर घायल का हाल-चाल लेकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इधर नेतरहाट पीएफ क्षेत्र के नैना गांव में रविवार को नैना गांव निवासी गणेश यादव को जंगल से लकड़ी लाने के क्रम में जंगली लेपडे ने हमला कर सिर, चेहरे, हाथ, पैर को घायल कर दिया। गंभीर चोट आने के कारण घायल मरीज को गुमला अस्पताल रेफर कर दिया। तत्काल वन विभाग अधिकारी द्वारा कुछ रूपये भी दिए गए।