---Advertisement---

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में मातृ पूजन कार्यक्रम संपन्न

On: October 11, 2025 8:51 PM
---Advertisement---

रांची: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा रांची में आज मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में भौतिकवादी शिक्षा के प्रभाव और मूल्यपरक शिक्षा के अभाव में बच्चों के भीतर अपनी जन्मदात्री मां के प्रति घटते सम्मान को पुनर्जीवित करना था।


कार्यक्रम का उद्घाटन रिम्स, रांची की प्रभारी डॉ. सुषमा कुमारी एवं अन्य माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।

विद्यालय की उप-प्राचार्या मीना कुमारी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।



मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि “मां की ममता को परिभाषित करने के लिए संसार में शब्दों की कमी है। उनके डांट में भी स्नेह और चिंता छिपी रहती है।” उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि बच्चों में संस्कार जागृत करने का भी कार्य कर रहा है। समाज में परिवर्तन तभी संभव है जब बच्चों के संस्कार बदलें, और इसके लिए माता-पुत्र के मधुर संबंध की महती भूमिका है।

इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं का पारंपरिक विधि से मंत्रोच्चार सहित पूजन किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा पंचम की छात्राएँ बहन शगुन एवं बहन सुरभि ने किया।

इस अवसर पर शिशु विकास मंदिर समिति के माननीय अध्यक्ष श्री शक्ति नाथ लाल दास, सह मंत्री डॉ. धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष श्री एस. वेंकट रमन, श्री आशीष नाथ शाहदेव, श्री लाल अशोक नाथ शाहदेव, श्री नर्मदेश्वर मिश्र, श्री बलराम उपाध्याय, श्री विनोद कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य श्री ललन कुमार एवं विद्यालय के सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची बार विवाद: संचालक ने कहा- जन्मदिन मनाने आए थे किन्नर, नृत्य नहीं हुआ, बार को बदनाम करने की साजिश

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने लॉन्च की ‘ब्राइड्स ऑफ इंडिया’ का ग्रैंड 15वां एडिशन, 22 दुल्हनें और 10 सेलिब्रिटी शामिल

रांची: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रांची: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविरों में उमड़ी भीड़, लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट मिला योजनाओं का लाभ

रांची: बार में डांस कर रहीं किन्नरों को ग्राहकों ने पीटा, बार सील; संचालक को कारण बताओ नोटिस

दिल्ली में 14 दिसंबर को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ रैली, झारखंड से कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ता होंगे शामिल