---Advertisement---

सिल्ली विधानसभा के स्कुली बच्चों के आंखों के जांच के लिए गूंज परिवार व अगधबोध फाउंडेशन में हुआ एमओयू

On: February 18, 2024 3:43 AM
---Advertisement---

सिल्ली: सिल्ली स्टेडियम परिसर स्थित किसान भवन सभागार में शनिवार को गूंज परिवार ने अगधबोध फाउंडेशन के बीच एमओयू किया। कार्यक्रम के दौरान गूंज परिवार के संरक्षक सह विधायक सुदेश कुमार महतो, संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह व अगधबोध फाउंडेशन के सीईओ प्रदीप गुप्ता, निदेशक गौरव महतो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में शिविर के माध्यम से लोगों का आंखों का जांच तो हम करा लेते हैं। परंतु बच्चों के आंखों का जांच नहीं हो पाता। उन्होंने कहा समय समय पर बच्चों के आंखों की जांच एवं इसको लेकर जागरूकता आवश्यक है। जिससे हम बच्चों के आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं।अगधबोध फाउंडेशन के फाउंडर सह सीईओ प्रदीप गुप्ता ने कहा कि झारखंड में वंचित वर्ग के लिए मुफ्त नेत्र जांच अभियान के लिए एक पहल शुरू की है। लगातार टीवी और मोबाइल स्क्रीन के संपर्क में रहने और उचित आहार की कमी के कारण आंखों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है, जिससे दृष्टि में गिरावट समेत अन्य संबंधित समस्याएं हो रही हैं। फाउंडेशन ने नेत्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने को समय की मांग के रूप में मान्यता दी है और अभियान का उद्देश्य हाशिए पर रहने वाले वर्ग को नेत्र स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करके और जरूरत पड़ने पर मुफ्त नेत्र जांच और चश्मा प्रदान करके उनकी सहायता करना है। उन्होंने कहा कि गूंज परिवार के सहयोग से सिल्ली विधानसभा के सभी स्कुलों के छात्र छात्राओं ( वर्ग 1 से 12 वीं) के आंखों की निशुल्क जांच, स्क्रीनिंग एवं चश्मा दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया। मौके पर पुर्व जिप उपाध्यक्ष चित्तरंजन महतो, पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, संजय सिद्धार्थ समेत आजसू पंचायत व ग्राम प्रभारी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now