एजेंसी:संसद की एथिक्स कमेटी की मीटिंग में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पेश हुई लेकिन कार्रवाई के दौरान भी विपक्षी सांसदों के वाकआउट कर गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहर निकालने वालों में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, बीएसपी सांसद दानिश अली समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसद शामिल थे।
पत्रकारों ने मीटिंग से बाहर निकलने का कारण पूछा तो महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया कि एक महिला से पर्सनल सवाल पूछे जा रहे हैं। एथिक्स कमेटी अनएथिकल बातें पूछ रही है। दूसरी ओर दानिश अली ने कहा कि एथिक्स कमेटी की मीटिंग में एक स्त्री का चीरहरण किया जा रहा है।
विपक्ष के सांसदों ने कहा कि महुआ मोइत्रा से पूछा गया कि आप रात में किससे बात करती हैं? किससे कब बात की? किससे होटल में मिलीं। हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो बोला गया कि यह गोपनीय है, मगर एक सदस्य सारी जानकारी लीक कर देते हैं। एक महिला से अनैतिक सवाल पूछे गए।
बता दें कि कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं।भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने मोइत्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था।घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में वकील जय अनंत देहाद्रई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों संसद की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे। निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गए 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडाणी समूह पर केंद्रित थे।उन्होंने शिकायत में कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किए हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।कमेटी के सामने महुआ मोइत्रा ने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी समूह उन्हें निशाना बनाने के लिए उनके पीछे पड़ा है क्योंकि वह समूह से जुड़े लेन-देन पर लगातार सवाल उठा रही हैं. हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने और उन्हें असहज करने के लिए गौतम अडाणी पर निशाना साधा. महुआ मोइत्रा गुरुवार को कमेटी के सामने पेश होने के लिए पहुंचीं।इस दौरान उनके हाथ में तीन हैंड बैग्स नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर सवाल पूछ उठाया था कि “महुआ जी (आरोपी सांसद) की खबर जो मीडिया में चल रही है,उसके अनुसार 47 बार दुबई में हीरानंदानी के यहाँ से mail id, सांसद portal से लोकसभा में प्रश्न पूछे गए ।यदि यह खबर सही है तो देश के सभी सांसदों को महुआ जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए । हीरानंदानी के लिए हीरानंदानी ने लोकसभा में प्रश्न पूछे । क्या हम सांसद पूँजीपतियों के स्वार्थ के लिए सांसद हैं?”
देखें
#WATCH | TMC MP Mahua Moitra arrives at the Parliament in Delhi.
She is appearing before the Parliament Ethics Committee in connection with the 'cash for query' charge against her. pic.twitter.com/Hl4ZqG3eEl
— ANI (@ANI) November 2, 2023