सिल्ली : रांची सांसद संजय सेठ शनिवार को सिल्ली पहुंचे इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पिस्का, बिसरिया, कुटाम एवं छोटा मुरी का दौरा किया। बताते चलें कि प्रखंड के पिस्का गांव जहां पिछले दिनों कुंआ धंसने से 6 लोगों की मौत हुई थी उनके परिजनों से सांसद संजय सेठ ने मुलाकात किया । उन्होंने गहरा शौक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा उनके मुआवजे को लेकर जरुरी पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धीरज महतो, मुखिया सोमरा बेदिया, सांसद प्रतिनिधि विनोद साहू, सुधीर साहू, भोला बेदिया, बुधराम बेदिया समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं बिसरिया गांव में ग्रामीणों के साथ मुलाकात की। जहां ग्रामीणों ने सांसद से गांव के पहुंच पथ के समस्या को लेकर शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि बिसरिया गांव पहुंच पथ पर रेलवे की जमीन होने कारण अन्य विभाग से सड़क नहीं बन पा रही है न ही रेलवे की ओर से सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे यहां के ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने उनकी समस्या सुनी एवं रेल मंत्री से वार्ता कर अविलंब समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष धीरज महतो, मंडल अध्यक्ष विनोद साहु, मुखिया सोमरा मांझी, मुखिया जीतनी देवी, पंसस अनिल मांझी, मनोहर महतो, तापस महतो, पद्मलोचन महतो, सुधीर साहू, शायन त्रिपाठी, भोला प्रसाद समेत ग्रामीण मौजूद थे।
सांसद संजय सेठ पहुंचे सिल्ली कई गांवों का किया दौरा
- Advertisement -