---Advertisement---

सांसद सुखदेव भगत राष्ट्रीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक बने

On: April 13, 2025 12:08 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक (एआईसीसी ऑब्जर्वर) बनाया गया है जिसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह सांसद केसी वेणुगोपाल ने दिया। सुखदेव भगत ने सांसद के रूप में अपने प्रतिभा, अपने मेहनत और अपने परफॉर्मेंस से बहुत कम समय में ही राष्ट्रीय नेता एवं अच्छे वक्ता के रूप में अपनी पहचान बना ली है।

श्री भगत संसद के अंदर, संसद के बाहर एवं टीवी डिबेटों में प्रभावी रूप से अपनी जो बातें रखते हैं तथा तार्किक एवं मर्यादित ढंग से जो जवाब देते हैं उसके कारण सुखदेव भगत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को प्रभावित किया है इसलिए इससे पहले भी पार्टी ने सुखदेव भगत को पांच राज्यों का कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के राज्य कमेटी का संयोजक बनाया था और अब सांसद सुखदेव भगत को पार्टी ने राष्ट्रीय कांग्रेस का पर्यवेक्षक (एआईसीसी ऑब्जर्वर) बनाया है जो जिले एवं राज्यवासियों के लिए गौरवांवित होने की बात है। सांसद सुखदेव भगत अपनी प्रतिभा एवं अच्छे वक्ता के कारण देशवासियों के बीच बहुत कम समय में अपनी अमिट छाप छोड़ने का काम किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now