जमशेदपुर :सांसद विद्युत वरण महतो ने आज बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में विभिन्न स्थानों से आए लोगों की जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और तुरंत समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश जारी किए।

क्षेत्रवासियों से संवाद
सांसद श्री महतो ने उपस्थित लोगों से उनका कुशल‑क्षेम पूछा तथा जीवन‑स्तर, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ सुनना और उनकी समस्याओं को समझना उनका प्राथमिक कर्तव्य है।

जनसमस्याओं का समाधान
– जल‑संकट, सड़क‑मरम्मत, स्वास्थ्य‑सेवा व विद्यालय की सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
– कई मामलों में मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जबकि शेष मामलों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के आदेश दिए गए।

सांसद की प्राथमिकता
श्री महतो ने दोहराया कि क्षेत्र का समग्र विकास और जनता की समस्याओं का निराकरण उनकी मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा जनता के साथ संपर्क में रहूँगा और उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत रहूँगा।”
जनता की प्रतिक्रिया
जनता ने सांसद के इस सक्रिय रवैये की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार की पहल जारी रहेगी।









