---Advertisement---

सांसद विद्युत वरण ने अपना वायदा किया पूरा,टाटा से जयनगर तक सीधी रेल सेवा वाया दरभंगा

On: July 13, 2024 4:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से जमशेदपुर सहित सम्पूर्ण कोल्हानवासियों के लिए विशेषकर मिथिलावासियों के लिए एक और चिरप्रतीक्षित रेल सेवा यथाशीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने टाटानगर से जयनगर तक वाया दरभंगा तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने संभावित समय सारिणी भी जारी कर दिया है। संजय आर नीलम डायरेक्टर कोचिंग के द्वारा इस संबंध में अनुमोदन का पत्र जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों सांसद श्री महतो ने चुनाव के पूर्व इस आशय का आश्वासन भी मिथिला सांस्कृतिक परिषद सहित अन्य मिथिलावासियों को दिया था एवं इस दिशा में गंभीर प्रयास किया था और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की थी। चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण इस संबंध में प्रगति नहीं हो सकी थी। अब फिर एक बार मोदी सरकार के आते ही उनकी गारंटी के रूप में यह सौगात मिथिलावासियों को मिली है।

इस ट्रेन का ठहराव जयनगर,मधुबनी, सकरी,दरभंगा,समस्तीपुर, बरौनी, किउल,जसीडीह, धनबाद, कोटशिला,मुरी ,चांडिल और टाटानगर स्टेशन पर होगी।ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सायं 6.25 पर खुलकर अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी।

देखें शेड्यूल

उल्लेखनीय है कि सांसद श्री महतो ने विगत 8 जूलाई को भी टाटा से जयनगर के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक गार्डनरीच स्थित मुख्यालय में मुलाकात कर उन्हें आवश्यक कदम उठाने को कहा था।

सांसद श्री महतो ने इस महती कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है और उम्मीद व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में अब उनका लक्ष्य जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ कराना है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now