---Advertisement---

सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री से की मुलाकात, वंदे भारत ट्रेन को पलामू के रास्ते चलाने की मांग की

On: December 6, 2025 6:21 PM
---Advertisement---

रांची: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण रेलवे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद ने इस दौरान न सिर्फ नई ट्रेनों की मांग उठाई, बल्कि कई लंबित रेल परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन का आग्रह भी किया।

वंदे भारत को पलामू से चलाने की पुरजोर मांग

सांसद ने एक बार फिर वाराणसी–टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस को डालटनगंज, गढ़वा रोड और जपला होते हुए पलामू के रास्ते चलाने की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से हजारों यात्रियों को सीधी व तेज सुविधा मिलेगी।

दो बड़ी रेल परियोजनाओं की डीपीआर रेलवे बोर्ड को समर्पित

मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने सांसद को बताया कि दो महत्वपूर्ण रेल लाइन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है:

1. बरवाडीह–चिरमिरी–अंबिकापुर रेल लाइन (182 किमी)

2. शेरघाटी–इमामगंज–डालटनगंज रेल लाइन (108 किमी)

रेल मंत्री ने कहा कि दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य को तेजी देने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

परियोजनाओं से जुड़ी बड़ी सौगातें

बरवाडीह–चिरमिरी–अंबिकापुर लाइन पूरी होने पर कोलकाता–मुंबई की दूरी लगभग 400 किलोमीटर घट जाएगी, जिससे माल परिवहन और यात्री यात्रा दोनों में गति आएगी।

शेरघाटी–इमामगंज–डालटनगंज लाइन बनने पर रांची और पटना के बीच यात्रा दूरी में उल्लेखनीय कमी आएगी।


नई ट्रेनों की मांग

सांसद ने क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निम्नलिखित नई ट्रेन सेवाओं की मांग रखी:

पलामू से लखनऊ के लिए नई ट्रेन

चोपन–देवघर बाबा धाम एक्सप्रेस को डालटनगंज के रास्ते चलाना

गढ़वा से रांची नई मेमू ट्रेन

वंदे भारत टाटा–वाराणसी को पलामू रूट से संचालित करना


रद्द हुई झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने की मांग

कोहरा के कारण बंद की गई झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का आग्रह भी सांसद ने रेल मंत्री के समक्ष रखा।

राजधानी सहित कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव की मांग

सांसद विष्णु दयाल राम ने दिल्ली–रांची मार्ग पर चलने वाली नई दिल्ली–रांची राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने और शुक्रवार की जगह बुधवार को इसके संचालन की मांग की।

स्थानीय स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाने की मांग

उन्होंने विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और विस्तार से जुड़ी कई मांगें भी रखीं:

• रांची–चोपन ट्रेन का मेराल में ठहराव

• हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस का नगर ऊंटरी स्टेशन पर ठहराव

• गरीब रथ एक्सप्रेस का मोहम्मदगंज में ठहराव

• गरीब रथ एक्सप्रेस का अलीगढ़ जंक्शन पर 2 मिनट का ठहराव

• पलामू एक्सप्रेस का राजहरा में ठहराव

• कोलकाता–अहमदाबाद एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाना

• मदार–रांची स्पेशल को नियमित करने की मांग

• बरवाडीह–डेहरी ऑन सोन पैसेंजर को आरा तक विस्तार


पहले भी क्षेत्र को मिली कई सुविधाएं

सांसद ने बताया कि उनकी पहल पर पिछले कुछ वर्षों में पलामू क्षेत्र में कई नई ट्रेनों और रेलवे सुविधाओं की शुरुआत हुई है। उन्होंने भरोसा जताया कि रेल मंत्री की सकारात्मक सोच के चलते क्षेत्र को आगे भी बड़ी सौगातें मिलती रहेंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now