सिल्ली :-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बुधवार की अहले सुबह लगातार भारी बारिश होने की वजह से लेंगाहातू(कलुवाडीह) निवासी पवन कुमार महली का मिट्टी का कच्चा मकान ढह गया। जिससे वह काफी परेशान हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वे मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं एवं आर्थिक रूप से भी काफी कमजोर हैं। आगे बताया कि घर ढहने के बाद अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि मौके पर पहल करने नहीं पहुंचे ताकि मुझे राहत मिल सके।