नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में बहुसांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमशेदपुर:- राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई, बीएड और जनसंचार विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में बहुसांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस इकाई के स्वंयसेवकों ने विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण के साथ किया. इसके उपरांत विश्वविद्यालय सभागार में ‘युवा शक्ति’ के विषय पर कविता प्रस्तुति प्रतियोगिता और ‘समाज निर्माण में युवाओं का योगदान’ के विषय पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन पर बीएड विभाग सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधन कार्यक्रम’ का लाइव प्रसारण किया गया.
- Advertisement -