---Advertisement---

पाकुड़: पत्थर खदान के मुंशी को घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर

On: October 27, 2025 11:32 PM
---Advertisement---

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड स्थित सोलागढ़िया गांव में सोमवार की देर रात लगभग 8:30 बजे अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पत्थर खदान में काम करने वाले मुंशी कासिम अंसारी (36 वर्ष) को उसके ही घर के आंगन में घुसकर गोली मार दी गई। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, कासिम अंसारी सोमवार रात अपनी बाइक से घर लौटे थे। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और घर के आंगन में घुसकर गोलियां दाग दीं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, हिरणपुर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान घायल कासिम अंसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दो दिन पहले स्थानीय पत्थर व्यवसायी जियाउल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, और सोमवार की रात उसी के इशारे पर अपराधियों ने हमला किया।

इस बीच, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, व्यावसायिक रंजिश या आपसी विवाद को लेकर भी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now