---Advertisement---

रंका और रमकंडा प्रखंड में व्यापक पैमाने पर अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा : मुरारी यादव

On: March 23, 2025 11:22 AM
---Advertisement---

गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री मुरारी यादव जी ने कहा कि रंका और रमकंडा प्रखंड में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से खनन एवं पत्थर क्रॉसिंग का कार्य प्रशासन की मिली भगत से चल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है।

श्री मुरारी यादव ने कहा कि खनन माफिया और जिला प्रशासन की मिलीभगत से एनजीटी के नियमों को तक पर रखकर दोनों प्रखंड में खनन किया जा रहा है। जिला के पदाधिकारियों ने गलत तरीके से खनन कार्य हेतु एनओसी निर्गत कर दिया है, जिसकी वजह से खनन माफिया दिन-रात खनन का कार्य कर रहे हैं। खनन माफियाओं के दबाव में प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इलाके में पॉल्यूशन बढ़ गया है। गांवों में रहना मुश्किल हो गया है। अवैध ब्लास्टिंग से कई जगह मकानों में दरारे आई हैं।

भाजपा नेता ने जिला प्रशासन और झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार अविलंब अवैध रूप से संचालित खनन कार्य पर रोक लगावे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के नेता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उक्त अवैध खनन की जानकारी स्थानीय विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी को देखकर इस पर नकेल कसने के गुहार लगाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now