दिल्ली:राजधानी की सड़क पर दौड़ती बस में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। यह वारदात दिल्ली में सराय काले खां बस टर्मिनल के पास घटित हुई। पुलिस ने ड्राइवर आजाद खान और कंडक्टर अमित पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर बस के हेल्पर रूप सिंह यादव (45) का हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
डीसीपी (साउथ ईस्ट) राजेश देव ने बताया कि मामूली विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल यमुना खादर इलाके में छुपाई गई थी, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस को बताया कि बस के बाहर से किसी ने गोली चलाई थी। उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनने के बाद रूप सिंह यादव को ख़ून से लथपथ हालत में पाया।
CCTV ने खोला राज
इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के पश्चात यह पाया कि बस ने एक जगह 2 मिनट का सफर 10 मिनट में पूरा किया। इससे शक हुआ कि बस बीच में कहीं रूकी थी। सबूत दिखाकर आरोपियों से पूछताछ की गई तो दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया।