पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां वॉल पुट्टी का काम करने वाले युवक हसन अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच), मेदिनीनगर भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शाहपुर निवासी हसन अली की गर्दन में तीन गोलियां लगीं। बताया जा रहा है कि वह पहले भी 2020 में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था। जेल से रिहा होने के बाद वह कुछ समय तक शहर से बाहर रह रहा था और हाल ही में ही अपने घर लौटा था।
रविवार की सुबह हसन अली सड़क किनारे खड़ा था, तभी पांच अज्ञात अपराधी आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद शाहपुर मचान के पास पहले उसे चाकू से गोदा गया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी और खोखे बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
पलामू में दिनदहाड़े हत्या: वॉल पुट्टी मिस्त्री को पहले चाकू मारा फिर गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश का शक














