---Advertisement---

मनिका: बरामदे में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में कोहराम

On: July 21, 2025 2:27 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार (मनिका): मनिका थाना क्षेत्र के जेरूआ गांव में रविवार की रात एक हृदयविदारक घटना में 25 वर्षीय युवक यशवंत सिंह की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक अरुण सिंह का पुत्र था।

परिजनों के अनुसार, यशवंत रात में घर के बरामदे में सो रहा था। देर रात करीब दो बजे चार अज्ञात हमलावरों ने उस पर तेज धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक ने शोर मचाकर परिजनों को जगाया।

परिजन आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनिका लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया। समय की कमी और हालत की नाजुकता को देखते हुए परिजन उसे तुम्बागाड़ा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मनिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now