सहरसा (बिहार):- राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित कर बड़ा बयान दिया है।इस हत्याकांड की टाइमिंग को लेकर उन्होंने किसी शातिर दिमाग की उपज बताया है।
'मौत के बदले मौत एनी हाउ..', सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर पूर्व सांसद आनंद मोहन की डिमांड https://t.co/H1UWoO78Ez
“सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की जिस तरह कायराना हत्या की गई है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। वह एक शेर दिल इंसान थे। वो एक मर्द थे और मर्द की मौत पर मातम नहीं मनाए जाते। ये एक कायरतापूर्ण हरक़त है। धोखे से एक शेर को शहीद किया गया। वो शुद्ध तौर पर राजपूतों के बड़े और कद्दावर नेता थे। इस पर सिर्फ मातम नहीं मनाया जा सकता, सिर्फ निंदा नहीं की जा सकती। हम सभी पूरा समाज, पूरा देश डिमांड कर रहा है कि मौत के बदले मौत दी जाए, जैसे भी हो। हम क्षत्रिय बलिदानी कौम है, हम दूसरों के लिए ज्यादा जीते रहे हैं, मरते रहे हैं। मैं कहूंगा राज्य सरकार को, राजस्थान पुलिस को और केंद्र सरकार को, समय रहते, इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें और एनकाउंटर जैसा की डिमांड है लोगों का, मौत के अलावा कोई और डिमांड नहीं है। हम सिर्फ इतना और पूरा समाज, सिर्फ इतना चाहता है कि जिसने छल से धोखे से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की, लोग उसकी मौत का इंतजार कर रहे हैं।” – आनंद मोहन, पूर्व सांसद