सिल्ली:- मुरी स्थित ए टाइप दुर्गा मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया। इस मौके पर मुरी स्थित स्वर्णरेखा नदी से 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया
एवं मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना पंडित कंचन बनर्जी द्वारा मंत्र उच्चारण कर किया गया। पश्चात मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा माता को खीर एवं खिचड़ी का भोग चढ़ाया गया और लोगों के बीच भोग का वितरण किया गया।इस मौके पर गोकुल महतो, बाला राव, संतोष तंतु भाई, कन्हैया लोहरा, काजोल बनर्जी समेत कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे।