सिल्ली:-झारखंड बंगाल की सीमा पर बुधवार के दिन सिल्ली एवं मुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने सीमा से गुजरने वाले हर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोक कर डिक्की,हेलमेट, गाड़ी का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का गहन जांच किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को मौके पर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया तथा भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने के लिए प्रेरित भी किया।वहीं मुरी ओपी प्रभारी गगन कुमार ठाकुर ने बताया कि विभिन्न प्रकार के दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर,अवैध तस्करी,अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और संदिग्ध वाहनों की पहचान के उद्देश्य से राज्य की सीमा पर वाहन जांच अभियान चलाया गया साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए है। इस अभियान में मुरी ओपी के अवर निरीक्षक मणि भूषण पासवान,सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना सिंह,सिल्ली थाना के अवर निरीक्षक रवि कुमार वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक युधिष्ठिर महतो समेत सशस्त्र बल मौजूद रहे।
मुरी और सिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया वाहन जाँच अभियान











