सिल्ली :– दुर्गा पूजा को लेकर मुरी ओपी, सिल्ली थाना, रेल थाना, आरपीएफ ने संयुक्त रूप से सिल्ली मुरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च सिल्ली बाजार होते हुए झारखंड मोड, बड़ा मुरी, छोटा मुरी एवं मुरी स्टेशन रोड जाकर संपन्न हुई। प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील किया गया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक बनाएं। किसी तरह का अप्रिय घटना होती है तो प्रशासन आपके साथ 24 घंटा तत्पर रहेगी साथ ही ऐसे आसामाजिक व्यक्ति पर नजर बनाए रखें और प्रशासन को तुरंत सूचना दें। इस मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुरी ओपी प्रभारी गगन कुमार ठाकुर, जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर आशीष रंजन, पवन कुमार, फनी भूषण पासवान, रामदेव यादव आदि दलबल के साथ उपस्थित थे।
मुरी ओपी एवं सिल्ली थाना ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

