---Advertisement---

मूरी पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

On: November 21, 2025 8:24 AM
---Advertisement---

मुरी:-मुरी ओ पी पुलिस द्वारा गुरुवार के दिन दोपहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान झारखंड मोड़ के पास चलाया गया।सड़क से गुजरने वाले हर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का जांच किया गया।वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट एवं वाहनों से संबंधित दस्तावेजों तथा चार पहिया वाहनों की डिक्की की जांच की गई। बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,अव्यस्क को वाहन न चलाने देने तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया गया।वहीं थाना प्रभारी राहुल कुमार मेहता ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना सिंह,आशीष रंजन,रघुनंदन मंडल समेत सशस्त्र बल मौजूद रहे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now