ख़बर को शेयर करें।

पश्चिम बंगाल:वक्फ कानून के खिलाफ फिर से एक बार पश्चिम बंगाल जलने लगा है अभी हाल ही में मुर्शिदाबाद में जमकर आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी उसके बाद फिर से एक बार जुम्मा की नमाज के दिन फिर से एक बार हिंसा भड़क गई भीड़ ने बमबाजी भी की है। कई सरकारी वाहनों को फूंक दिया है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। बीएसएफ की दो टुकड़िया तैनात कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वक्फ बिल रद्द करने की मांग को लेकर मुर्शिदाबाद का सुती क्षेत्र में फिर हिंसा भड़क गई है। आरोप है कि भीड़ ने बमों से भी हमला किया। सरकारी वाहनों को आग के हवाले किया जा रहा है। पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।कई गाड़िया धूं-धूं कर जल रही हैं।

ट्रेनों में तोड़फोड़,पथराव

इतना ही नहीं निमतीता स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन पर भीड़ ने पथराव किया और स्टेशन की संपत्ति में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और पांच अन्य ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। सुती में भारतीय दंड संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भीड़ इकट्ठा हो रही है। नेशनल हाईवे-12 को जाम कर दिया गया है और रेल सेवा भी ठप हो गई है।उल्लेखनीय है कि वक्फ (संशोधित) कानून के विरोध में पिछले कुछ दिनों से मुर्शिदाबाद के कई इलाके उबल रहे हैं। जंगीपुर, सुती जैसे इलाकों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ सीधी झड़पें हो रही हैं। शुक्रवार को सुती और शमशेरगंज इलाकों में हजारों लोग जुलूसों में शामिल हुए। जुलूस साजू मोड़ इलाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहा था, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि उस समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने बम फेंके और पुलिस पर पथराव भी किया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, साथ ही रास्ते से गुजर रहे आम लोग भी चोटिल हुए। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। जंगीपुर पुलिस जिले के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है, लेकिन शाम 5 बजे तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आई थी। अब प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

सीएम ममता ने बंगाल जिहादियों के हाथ में सौंपी: सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल को जेहादियों के हाथों में सौंप दिया है। उनका एक मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने खुलेआम धमकी दे रहा है। उसे तो तुरंत जेल में बंद करना चाहिए। आज पूरे मुर्शिदाबाद जिले में हालात खराब हुए हैं। धुनियान में, सुती में हिंदु मंदिर तोड़े जा रहे हैं। कई ट्रेनें रास्ते में खड़ी हैं। कितने लोग फंसे हुए हैं। उनकी सुरक्षा कौन करेगा। ममता बनर्जी लॉ एंड ऑर्डर लागू करने में पूरी तरह से विफल हो गई हैं। दस से बारह पुलिस घायल हैं। पुलिस की बंदूक किस दिन काम आएगी। ममता को चाहिए कि तुरंत केंद्रीय गृहमंत्री से बात करके यहां पर फोर्स तैनात करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *