---Advertisement---

सिसई: शब-ए-बारात को लेकर मुस्लिम समुदाय ने की कब्रिस्तान की साफ-सफाई

On: February 9, 2025 8:01 AM
---Advertisement---


मदन साहु

सिसई (गुमला): मुस्लिम समुदाय का त्योहार शब-ए-बारात को लेकर सिसई प्रखंड के लरंगो गांव में मौजूद कब्रिस्तान को मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा साफ-सफाई किया गया। शब-ए-बरात को मगफेरत या क्षमा की रात कहा जाता है। इस त्योहार में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने गुनाहों को माफ कराने के लिए रात भर अल्लाह की इबादत करते है,और कब्र मे जाकर मरहूम मरहूमातो के लिए दुवाएं मगफेरत करते हैं। साथ ही अपने गुनाहों का अल्लाह से माफी मांगते हैं।ज्ञइस रात अल्लाह गुनहगारो को माफ करते है।इस रोज कब्रों की साफ सफ़ाई की जाती है।इस त्योहार में मुस्लिम समुदाय अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं। अपने परिवार के साथ साथ देश दुनिया के लिए अमन चैन,खुशहाली व भाईचारगी के लिए दुआ करते हैं। मुस्लिम समुदाय बङे ही सादगी के साथ इस पर्व को मनाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now