---Advertisement---

म्यांमार: सेना ने अपने ही नागरिकों को बनाया निशाना, एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत; 30 घायल

On: March 16, 2025 1:56 AM
---Advertisement---

म्यांमार: म्यांमार की सेना ने लोकतंत्र समर्थक प्रतिरोध समूह के नियंत्रण वाले एक गांव को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में कम से कम 27 नागरिकों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

विपक्षी समूह ने शनिवार को यह दावा किया। म्यांमार सेना ने शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे सिंगू टाउनशिप के लेट पैन हला गांव पर हवाई हमला किया। मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह गांव म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से लगभग 65 किमी की दूरी पर स्थित है। हालांकि, सेना ने इस हवाई हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।

हमले का शिकार हुआ पैन हला नाम का गांव जुंटा विरोधी गुट MDY-PDF के नियंत्रण में है. MDY-PDF का कहना है कि जुंटा सेना ने भीड़भाड़ वाले बाजार पर हमला किया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुईं। शनिवार को अपने टेलीग्राम सोशल मीडिया चैनल पर जारी समूह के बयान में कहा गया कि लेट पैन हला गांव में भीड़भाड़ वाले बाजार की दुकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में मारे गए 27 लोगों में छह बच्चे भी शामिल हैं।

बता दें कि म्यांमार में एक फरवरी, 2021 को सेना ने आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार को हटा दिया था, जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सेना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबाया और इसके बाद कई लोगों ने हथियार उठा लिए। अब देश के बड़े हिस्से में संघर्ष हो रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now