12.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

#Myparliamentmypride के साथ शेयर करें नए संसद भवन का वीडियो, नरेंद्र मोदी करेंगे रिट्वीट….

- Advertisement -

दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में 25 दल शामिल होंगे जबकि कांग्रेस समेत 25 दलों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है. इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नई संसद की एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो में नए संसद भवन की बाहरी और अंदरूनी भव्य हिस्से को दिखाया गया है. नई संसद में लोकसभा-राज्यसभा कैसी दिखेगी, यह भी दिखाया गया है.

इस वीडियो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, भारत की संसद की नई इमारत हर भारतीय को गर्व से भर देगी. इस वीडियो में इस ऐतिहासिक इमारत की एक झलक साफ नजर आती है. मेरा आप सभी से एक खास अनुरोध है. इस वीडियो को अपने वॉयस ओवर के साथशेयर करिए, जिसमें आपके विचारहों. मैं उनमें से कुछ को रीट्वीट करूंगा. हैशटैग #Myparliamentmypride का इस्तेमाल जरूर करें.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles