---Advertisement---

पाकिस्तान में एक और आतंकी कमांडर की रहस्यमय मौत, कमांडरों में खौफ

On: January 15, 2025 1:40 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में एक और आतंकी कमांडर की रहस्यमय मौत मौत की खबर है। इस बार हिजबुल मुजाहिदीन के एक बड़ा आतंकी कमांडर मौलाना खालिद महमूद अपने कुछ लोगों के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद की मस्जिद में था, तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। हिजबुल मुजाहिदीन का अधिकारिक तौर पर कहना है कि हार्ट अटैक के कारण खालिद महमूद की मौत हुई है। इस तरह आतंकी कमांडरों की मौत से आतंकी कमांडरों और आतंकी संगठनों में खौफ का माहौल है।

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की मौत के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मौलाना खालिद महमूद की रहस्यमय हालात में मौत हो गई।खालिद महमूद हिजबुल मुजाहिदीन का एक खास कमांडर था। खालिद आतंकी ट्रेनिंग से लेकर सरहद पार कराने तक के काम करता था. उसकी मौत के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के कमांडरों में डर का माहौल पैदा हो गया है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोअर चावला मुजफ्फराबाद में मौलाना खालिद महमूद रहता था।वह मूलत पाकिस्तान के नीलम घाटी के झांझथ गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि खालिद महमूद आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था. इस संगठन में वह आतंकवादियों को जेहादी मदरसा में ट्रेनिंग देने से लेकर सीमापार कराने तक के काम करता था।

बताया जाता है कि खालिद महमूद के कांटैक्ट सीमा के गांवों में काफी बेहतर

बताया जाता है कि खालिद महमूद के कांटैक्ट भारत- पाकिस्तान के सीमावर्ती गांव में काफी बेहतरीन थे. जिनकी बदौलत वह आतंकवादियों को बड़ी आसानी से सीमा पार करा देता था. मौलाना खालिद महमूद की स्कूल के एक दूसरे कमांडर अब्दुल कादिर नदीम के साथ भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक खालिद महमूद

अपने कुछ लोगों के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद की मस्जिद में था, तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. हिजबुल मुजाहिदीन का अधिकारिक तौर पर कहना है कि हार्ट अटैक के कारण खालिद महमूद की मौत हुई है.

आतंकियों में डर का माहौल

खालिद महमूद की मौत होने से आतंकवादी संगठनों के दूसरे कमांडरों में एक बार फिर डर का माहौल फैल गया है. क्योंकि इसके पहले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की भी रहस्यमय हालात में मौत हुई थी और उसे भी दिल का दौरा ही बताया गया था. आतंकी कमांडरों में चर्चा है कि आखिर ऐसा कौन सा कारण है, जिसके चलते अच्छा खासा स्वस्थ आदमी अचानक मौत के मुंह में समा जाता है. इन आतंकी कमांडरों का मानना है कि इन मौतों के पीछे जरूर कोई ना कोई राज है, जिनका वक्त आने पर खुलासा होगा.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now