जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने ली 16 लोगों की जान, प्रशासन हाई अलर्ट पर

On: January 18, 2025 10:49 AM

---Advertisement---
जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के एक छोटे से गांव में रहस्यमयी बीमारी ने 16 लोगों की जान ले ली, इसमें 12 बच्चे शामिल हैं।जबकि अज्ञात बीमारी से 38 प्रभावित व्यक्ति बताए गए हैं। जिससे अधिकारी हैरान हैं और वे पहली मौत के दो महीने बाद भी इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पाए हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) जैसे संगठनों के व्यापक प्रयासों के बावजूद बीमारी का कारण अज्ञात बना हुआ है। उल्लेखनीय रूप से, ये घटनाएं तीन विशिष्ट परिवारों तक ही सीमित हैं, जो गैर-संक्रामक कारण का सुझाव देती हैं।
राजौरी और जम्मू के अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी अस्पताल में भर्ती मरीजों के खून और अन्य नमूने एकत्र किए और उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में प्रयोगशालाओं में भेजा। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में किसी भी वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण से इनकार किया गया है। हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा है कि अब तक मरने वालों के नमूनों में कुछ न्यूरोटॉक्सिन पाए गए हैं। न्यूरोटॉक्सिन ऐसे जहरीले पदार्थ होते हैं जो तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। जैसे लकवा, दौरे पड़ना, या मौत भी हो सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये न्यूरोटॉक्सिन कहां से आ रहे हैं। क्या ये पानी, खाने, या किसी और चीज़ से आ रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है। गांव वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है।