---Advertisement---

मतदाताओं के लिए 25 जुलाई को राज्य भर में चलेगा नामजांचो अभियान

On: July 24, 2024 2:35 PM
---Advertisement---

गढ़वा: राज्य भर में मतदाताओं के लिए  25 जुलाई से नाम जांचो अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान मतदाता अपने नाम की जांच करने के बाद अपनी सेल्फी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट कर सकते हैं। गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में इससे संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिसमें गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में अभियान को सफल बनाने व अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

अभियान के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को निर्देशित किया है। जिसमें यह है कि:

नाम जांचों अभियान का प्रारंभ संपूर्ण राज्य में सभी मतदान केंद्रों पर 25 जुलाई को दोपहर 12:00 से 1:00 तक किया जाए।

उक्त अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक मतदाता से अपील किया जाए कि वे अपना नाम मतदान केंद्र जाकर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची से या ऑनलाइन voter helpline app या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट https://ceo.jharkhand.gov.in या voters service portal – http://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि नाम जांच लिया हो तो वे सोशल मीडिया पर इस आशय का पोस्ट #NaamJancho के साथ करें। ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रेरित हो। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने और सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाए।

सभी जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक voter helpline app डाउनलोड करवाते हुए अभियान चलाया जाए। साथी उन्हें यह भी अवगत कराया जाए कि प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केंद्र के BLO तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है।

25 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति और प्रपत्र 6,7 और 8 के साथ BLO की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय ताकि वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के बारे में बता सकें और आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त कर सकें। साथ ही सभी नागरिकों को voter helpline app के बारे में जानकारी देते हुए उक्त ऐप को डाउनलोड करने हेतु उन्हें प्रेरित करते हुए उन्हें अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाए।

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 25 जुलाई को उक्त अभियान के प्रारंभ होने पर मतदान केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया जाए।

उक्त अभियान की जानकारी सर्व साधारण को देने हेतु 24 जुलाई को अथवा इसके पूर्व जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर लिया जाए।

सभी राजनीतिक दलों को भी उक्त अभियान से अवगत कराते हुए उनसे अपेक्षित सहयोग हेतु अनुरोध किया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now