---Advertisement---

चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया ‘एक्स’ से JMM का नाम हटाया, घर से भी हटाया झंडा,कयासों को मिला और बल!

On: August 18, 2024 11:58 AM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क:- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. वही बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है.चंपई सोरेन अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स X पर JMM  का नाम हटा दिया है. दिल्ली में पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा, तो सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं. रविवार को चंपाई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे. इससे पहले चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ से उनका बायो बदल दिया गया.

चंपाई सोरेन ने ‘एक्स’ अकाउंट से झामुमो हटाया

चंपाई सोरेन ने अपने नाम के साथ सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री लिख लिया है. ‘एक्स’ पर अब उनके बायो में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिक्र नहीं है. तस्वीर में भी झामुमो का जिक्र नहीं है. उनके बैकग्राउंड पोस्टर पर सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री (Champai Soren, Former Chief Minister, Jharkhand) लिखा है.

चंपाई के गांव जिलिंगोड़ा में घर से भी झंडा हटाया गया

सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगोड़ा स्थित चंपाई सोरेन के पैतृक आवास से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का झंडा हटा लिया गया है. इस गांव में सभी जगहों से झंडा को हटा लिया गया है. गांव में परिवार के लोग हैं, लेकिन कोई इस बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं है. चंपाई सोरेन देर रात निजी कार से अपने पर्सनल ड्राइवर मुन्ना के साथ कोलकाता रवाना हुए.

झारखंड में अटकलों का बाजार गर्म

चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने की सूचना से झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया. तरह-तरह की चर्चा होने लगी. दिल्ली में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा, तो चंपाई सोरेन ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची यहां रहती है. दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. मैं अभी जहां हूं, वहीं हूं. अपने व्यक्तिगत काम से दिल्ली आया हूं.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें