रांची/डेस्क:- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. वही बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है.चंपई सोरेन अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स X पर JMM का नाम हटा दिया है. दिल्ली में पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा, तो सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं. रविवार को चंपाई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे. इससे पहले चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ से उनका बायो बदल दिया गया.
चंपाई सोरेन ने ‘एक्स’ अकाउंट से झामुमो हटाया
चंपाई सोरेन ने अपने नाम के साथ सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री लिख लिया है. ‘एक्स’ पर अब उनके बायो में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिक्र नहीं है. तस्वीर में भी झामुमो का जिक्र नहीं है. उनके बैकग्राउंड पोस्टर पर सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री (Champai Soren, Former Chief Minister, Jharkhand) लिखा है.
चंपाई के गांव जिलिंगोड़ा में घर से भी झंडा हटाया गया
सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगोड़ा स्थित चंपाई सोरेन के पैतृक आवास से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का झंडा हटा लिया गया है. इस गांव में सभी जगहों से झंडा को हटा लिया गया है. गांव में परिवार के लोग हैं, लेकिन कोई इस बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं है. चंपाई सोरेन देर रात निजी कार से अपने पर्सनल ड्राइवर मुन्ना के साथ कोलकाता रवाना हुए.
झारखंड में अटकलों का बाजार गर्म
चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने की सूचना से झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया. तरह-तरह की चर्चा होने लगी. दिल्ली में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा, तो चंपाई सोरेन ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची यहां रहती है. दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. मैं अभी जहां हूं, वहीं हूं. अपने व्यक्तिगत काम से दिल्ली आया हूं.