---Advertisement---

दुकानों पर नेम प्लेट मामला: यूपी एमपी और उत्तराखंड सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई ब्रेक,SC ने तीनों सरकारों को भेजी नोटिस

On: July 22, 2024 7:58 AM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मध्य प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि कांवरियों के आने-जाने के मार्ग में पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाना जरूरी होगा। सभी दुकानदार अपना नाम भी लिखेंगे। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकर्ताओं ने याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है और उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार फिलहाल नेम प्लेट के आदेश पर अंतिम रोक लगा दी गई है।

पूरे देश भर में इस आदेश के खिलाफ तकरीबन दो पक्षों में लोग बढ़ते नजर आ रहे थे कुछ समर्थन में थे तो कुछ विरोध में उतरे हैं।

वहीं दूसरी ओर बनारस और दिल्ली में भी कई संगठनों के द्वारा नेम प्लेट लगाने का आदेश देने की मांग की जा रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now