ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा रमना मुख्य मार्ग पर गांधी चौक कोचेया स्थित नन्दूलारी गारमेंट्स ने ग्राहकों को खुश रखते हुए तीन वर्ष पूरे होने पर मनाई वर्षगांठ समारोह। वहीं दूकान के संचालक नन्दू प्रसाद गुप्ता व उनके पुत्र रंजीत प्रसाद गुप्ता ने बताया की हमलोग बिशुनपुरा बाजार से हटकर नए जमाने के अनुसार गढ़वा, डाल्टनगंज, रांची जैसे शहरों का मेल अब हमारे दूकान नन्दूलारी गारमेंट्स में उपलब्ध है। वहीं उन्होंने बताया कि हमारे पास एक से बढ़कर एक कम दामों में अच्छे कपड़ा जैसे नुआनो कंपनी का डीलरशिप सहित नुआनों का जींस, शर्ट, शादी के जोड़ों हेतु फैंसी साड़ी, लहंगा, शेरवानी, बाबा शूट, धोती, कुर्ता, कोट, बच्चों केलिए एक से बढ़कर एक मनमोहक कपड़ा हमारे पास उपल्ब्ध है।

वहीं उपस्थित ग्राहकों ने बताया कि पूरे तीन वर्ष के समयकाल में हमलोग नन्दूलारी गारमेंट्स से कपड़ा खरीदकर और दूकान के संचालक के व्यवहार के प्रति बहुत खुश हैं। वहीं उपस्थित ग्राहकों ने बताया कि यहां हर एक रेंज में अच्छे- अच्छे कपड़े की खरीदारी करने केलिए पहले हमलोग को बिशुनपुरा से दूर 40 किलोमीटर 80 किलोमीटर जाना पड़ता था जो अब यहां ऐसे सुविधा मिल जाने से हमलोग को गढ़वा, डाल्टनगंज, रांची जैसे दूर सफर से निजात मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *