---Advertisement---

अंतरिक्ष से कुछ यूं दिखता है महाकुंभ का नजारा, नासा अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की तस्‍वीरें

On: January 27, 2025 7:25 AM
---Advertisement---

Maha Kumbh:  इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (आईएसएस) से रविवार रात को अंतरिक्ष से महाकुम्भ की आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीरें कैद की गई हैं। नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की तस्वीर एक्स पर शेयर की है।

पेटिट द्वारा ली गई तस्वीर में संगम नगरी प्रयागराज प्रकाश से भरी नजर आ रही है। तस्वीरों में महाकुम्भ मेले की विहंगम रौशनी और अपार भीड़ ने गंगा नदी के किनारे को अनोखे दृश्य में बदल दिया। अंतरिक्ष से ली गई यह तस्वीरें पृथ्वी पर इस धार्मिक आयोजन की विशालता को दर्शा रही हैं।

आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में गणतंत्र दिवस रविवार को 1.74 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में संगम में स्नान करने वालों की संख्या अब 13.21 करोड़ से अधिक हो गई है। 10 लाख लोगों ने कल्पवास किया है। 12 साल में आयोजित होने वाला यह धार्मिक महायोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक 45 दिन चलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now