जमशेदपुर :गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल के युवा साथियों ने पटमदा के बिडरा गांव में नशामुक्ति दीप यज्ञ संपन्न कराया गया । इस अवसर पर ग्राम वासियों के बीच नशामुक्ति वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखा कर नशा रूपी दानव को अपने गांव से दूर रखने का संकल्प कराया गया ।
कार्यक्रम का समापन दीप जलाकर किया गया । इस अवसर पर नवयुगदल के श्री प्रियरंजन कुमार, कुंवर प्रसाद मालाकार, बासुदेव पाल, आलोक कुमार सिंह,शिव राम महतो, प्रफुल महतो ने गांव में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया ।