सिल्ली : सिल्ली पॉलीटेक्निक में शनिवार से कंप्यूटेशनल गणितीय तरीके पर दो दिवसीय ( 11 और 12 मई 2024 ) राष्ट्रीय सम्मेलन ( CMAES 2024) का आयोजन किया गया है । इस राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक श्री सुदेश कुमार महतो , प्रोफेसर डी .के. सिंह (वाइस चांसलर JUT) , डॉक्टर राज शेखर प्रसाद (एक्सक्यूटिव डायरेक्टर JCSTI ) , टेक्नो इंडिया के वाइस चेयरमैन श्री मोहित चट्टोपाध्याय , IEI के अध्यक्ष श्री एमके गुप्ता , डॉक्टर बीबी चट्टोपाध्याय (निर्देशक सिल्ली पॉलिटेक्निक) , मिस्टर समीर शर्मा (प्राचार्य सिल्ली पॉलिटेक्निक) समित कई शिक्षाविद ने इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का दीप जलाकर शुभारंभ किया ।
इस राष्ट्रीय सम्मलेन के मुख्य अतिथि श्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि प्रौद्योगिकी हमारे जीवन का एक अविभाज्य और अभिन्न अंग बन गई है। प्रौद्योगिकी का विकास एक राष्ट्र का विकास तय करता है जैसे की ( विकसित भारत 2047) उन्होंने कहा की
हमारे राष्ट्र के विकास के लिए प्रतिभा पलायन को रोका जाना चाहिए, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए ।
हमें अपनी स्थिरता के लिए नई तकनीकों को अपनाना और अनुकूल बनाना होगा।
सिल्ली पॉलिटेक्निक सिल्ली का गौरव है। उन्होंने कहा कि सिल्ली पॉलिटेक्निक के छात्र एवं छात्राएं एक परिवार के सदस्य की तरह है।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डी.के. सिंह ने कहा की गणित भाषाओं की रानी है , कम्प्यूटिंग इस पीढ़ी की आवश्यकता है। गणित और कंप्यूटर के बीच संबंध में कंप्यूलेटेड गणित को जन्म दिया है जो दुनिया पर राज कर रहा है । उद्यमिकता को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । इस राष्ट्रीय सम्मेलन में कॉलेज के सभी शिक्षक गण एवं कॉलेज के छात्र छात्राए उपस्थित थे एवं कॉलेज के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं का इस सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान रहा ।
सभी मुख्य अतिथि ने कहा की उन्हे इस सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने पर बेहद खुशी हो रही है और वे इस सम्मेलन सीएमएईएस-2024 की शानदार सफलता की कामना करते है ।
सभी मुख्य अतिथि ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों, कॉलेज प्राधिकरण, आयोजन समिति, स्वयंसेवकों और अन्य आमंत्रित लोगों को आंतरिक रूप से धन्यवाद किया ।