संवाददाता -भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग :- देश के गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज है दो दिनों के उपरांत पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर हजारीबाग शहर से महज कुछ दूरी पर स्थित हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर लगे 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया है परंतु यह राष्ट्रीय ध्वज हर दो से तीन महीना में गायब हो जाता है गायब के सिलसिले में शनिवार को हजारीबाग के रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ध्वज गायब नजर आया। जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय एवं रेल मंत्री से ट्विटर के माध्यम से किया जिसके कुछ देर के उपरांत रेल सेवा ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दिया गया कि संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।
मौके पर चंद्र प्रकाश जैन ने बेहद भावुक मन से कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में डूबा है, तो दूसरी और रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ध्वज गायब होना काफी दुर्भाग्य की बात है। यह कोई नई बात नहीं है यहां से हर 2 से 3 महीने में राष्ट्रीय ध्वज गायब हो जाता है यहां के अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज को लेकर लापरवाही दिखलाते हैं।