ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- मोरहाबादी में आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल अपने टीम के साथ पहुंचे। जहां खादी बोर्ड के सीओ राखल चंद्र बेसरा ने उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात आदित्य विक्रम जायसवाल जी को महोत्सव में लगे स्टालों का भ्रमण कराया एवं इसी दरमियान मिथिला गृह उद्योग मिथिलानी मसाला का स्टाल लगाई हुई, निशा झा ने उन्हें मसाला भेंटकर स्वागत किया।

विदित हो कि आदित्य विक्रम जयसवाल जी की बहुत पुरानी गाड़ी जिस पर बापू 1940 के रामगढ़ अधिवेशन में सवारी कर गए थे, वह भी इस मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। आज आदित्य विक्रम जयसवाल जी इस महोत्सव में मौजूद हुए।
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि खादी को ग्लोबली कैसे पटल पर उतारा जाए उस पर भी खादी बोर्ड के साथ मिलकर काम करेंगे और आज से यह संकल्प करते हैं कि मैं स्वयं खादी ज्यादातर उपयोग करूंगा और मैं लोगों को भी यही कहता हूं कि लोग भी खादी ही पहने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *