---Advertisement---

उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत ‘राष्ट्रीय पोषण माह 2023’ का आयोजन

On: September 14, 2023 3:52 PM
---Advertisement---

केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के संबंध में आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसके तहत दिनांक 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है, जिसका थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” है। थीम के लक्ष्य प्राप्ति हेतु पोषण माह 2023 में विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जाना है, यथा- 6 माह तक केवल स्तनपान एवं ऊपरी आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ द्वारा पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश, लक्षित आदिवासी क्षेत्रों में पोषण पर उन्मुखीकरण एवं टेस्ट ट्रीट टॉक-एनीमिया सम्मिलित है। उपरोक्त गतिविधियों से संबंधित कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों का आयोजन करने एवं संबंधित की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई। पोषण माह 2023 का शुभारंभ स्तनपान और पूरक आहार के तौर पर किया जाना है, जिसमें आंगनबाड़ी परियोजना, ब्लॉक और जिला स्तर पर पोषण माह का शुभारंभ दिवस पर रंगोली रैलियां, सामुदायिक बैठक आदि का आयोजन किया जाएगा। गर्भवती माताओं के घरों का दौरा करना और उन्हें प्रसव के 1 घंटे के भीतर जल्दी स्तनपान शुरू करने और 6 महीने तक केवल स्तनपान जारी रखने के लिए परामर्श देने के कार्य किए जाएंगे। विभिन्न खाद्य समूह के महत्व का वर्णन करते हुए पौष्टिक पूरक खाद्य व्यंजनों को पकाने पर जोर दिया जाएगा। स्थानीय रूप से उपलब्ध भोजन के लिए आंगनबाड़ी स्तर पर और स्कूलों में खाद्य संसाधन का मैपिंग किया जाएगा। उम्र के अनुसार ऊंचाई और वजन का मापन, आंगनबाड़ी स्तर पर प्रारंभिक बाल शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विशेष रूप से शिक्षा चौपाल और गृह भ्रमण के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने तथा खिलौना आधारित और खेल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समुदाय केंद्रित “खेलो और बढ़ो” कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार, आंगनबाड़ी केन्द्रों में वर्षा जल हार्वेस्टिंग, आदिवासी केंद्रित पोषण संवेदीकरण, समग्र पोषण संवेदीकरण, मेरी माटी मेरा देश जैसे थीम पर सितंबर 2023 माह के अंत तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने की बात कही गई। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल प्रदीप कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास समेत अन्य उपस्थित थें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now