---Advertisement---

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने अनुराग गुप्ता की डीजीपी नियुक्ति का किया स्वागत, बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना

On: February 7, 2025 11:53 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

गढ़वा:– झारखंड में अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाए जाने के फैसले का राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने स्वागत किया है। मोर्चा के गढ़वा जिला युवा अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ओबीसी समुदाय सहित सभी वर्गों के लिए एक सकारात्मक और न्यायसंगत कदम है।

शुभम गुप्ता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के इस फैसले के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मरांडी हमेशा से वैश्य और पिछड़ा विरोधी रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में झारखंड में ओबीसी आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था और कई जिलों में इसे शून्य तक कर दिया, जिसका खामियाजा ओबीसी समुदाय आज भी भुगत रहा है।

गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 27% करने का प्रस्ताव भेजा, लेकिन भाजपा नेतृत्व इस पर मौन है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी को पिछड़े समाज के उत्थान से परेशानी होती है।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने झारखंड सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई कि अनुराग गुप्ता अपने पद पर रहते हुए सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और प्रदेश में निष्पक्ष एवं प्रभावी पुलिस प्रशासन को सुनिश्चित करेंगे।


Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now