---Advertisement---

केंद्र की कथित जनविरोधी राष्ट्रविरोधी नीति के खिलाफ वैकल्पिक नीति की मांग,विभिन्न ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी प्रदर्शन

On: November 27, 2024 4:47 AM
---Advertisement---

ट्रेड यूनियन स्वतंत्र कर्मचारी महासंघ और किसान मोर्चा का देशव्यापी जिला स्तरीय प्रदर्शन

लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन

जमशेदपुर: केंद्र सरकार की जनविरोधी और राष्ट्रविरोधी नीतियों को उजागर करने तथा वैकल्पिक नीति की मांग के लिए ट्रेड यूनियनों, स्वतंत्र कर्मचारी महासंघों और किसान मोर्चा के अभियान के तहत , 26 नवंबर 2024 को देशव्यापी जिला स्तरीय प्रदर्शन तथा लंबित मांगों को लेकर भारत की महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के अनुसार जमशेदपुर में भी कोल्हान के संयुक्त मंच द्वारा उक्त कार्यक्रम किया गया।

यह कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन यानी 26 नवंबर 2020 को किसानों के दिल्ली मार्च और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी आम हड़ताल की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर किया गया ।

जमशेदपुर के कार्यक्रम में विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी महासंघों और किसान यूनियनों के नेताओं ने भारत की महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा, तथा बिरसा चौक साकची में एक विशाल नुक्कड़ सभा किया गया, जिसमें विभिन्न ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।

किसान-मजदूर संयुक्त मंच की ओर से बताया गया कि, किसानों और मजदूरों के निरंतर संयुक्त और स्वतंत्र आंदोलनों तथा चुनावों में मेहनतकश जनता द्वारा दिए गए पर्याप्त संदेशों के बावजूद, केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकारों को छीनने और किसानों को दिए गए आश्वासनों को नकारने के अपने एजेंडे को आक्रामक रूप से आगे बढ़ा रही है, इस लिए पूरे देश के किसान-मजदूरों के विभिन्न संगठन केंद्र सरकार का “कॉर्पोरेट-परस्त और अमीर-परस्त” नीतियों के विरोध में स्वतंत्र और संयुक्त संघर्षों को और तेज़ करने का निर्णय लिया है।

प्रस्तुत ज्ञापन में तथा नुक्कड़ सभा के भाषणों में वक्ताओं ने निम्न बिन्दुओं से संबंधित मांगें से उठाई हैं।

• “चार मजदूर विरोधी लेबर कोड को निरस्त करना, 26,000 रुपये का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन और कर्मचारी पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 10,000 रुपये पेंशन, सभी असंगठित श्रमिकों, ठेका कर्मचारियों, गिग और अनौपचारिक श्रमिकों की नौकरी की सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, कानूनी सुरक्षा तथा समान काम के लिए समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना बहाल, सभी के लिए रोजगार, रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति तथा शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम, आंगनवाड़ी और अन्य स्कीम वर्करों को कामगार का दर्जा देते हुए, वैधानिक न्यूनतम मजदूरी तथा सामाजिक सुरक्षा के साथ सरकारी पदों पर बहाली.

 किसानों के लिए, वैधानिक एमएसपी पर कृषि उत्पादों की खरीद; सभी फसलों के लिए सरकारी बीमा योजना; बीज, उर्वरक और बिजली पर पर्याप्त सब्सिडी, उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति ,व्यापक ऋण माफी योजना;,

 रोजगार सृजन, रिक्त पदों को भरना, मनरेगा को मजबूत करना

 बिजली संशोधन विधेयक एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापस करना, वन अधिनियम, काश्तकारी अधिनियम और भूमि संबंधी अधिनियमों का सख्ती से क्रियान्वयन।

 विनिवेश और एनएमपी के प्रयासों को समाप्त करना

 पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क कम करना , मूल्य वृद्धि पर रोक ; राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अमीर और कॉर्पोरेट पर उच्च कर लगाने तथा जन सुविधाओं के क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि सुनिश्चित करना

 रांची में एचईसी लिमिटेड के पुनरुद्धार और घाटशिला में तांबा संयंत्र और खनन परिचालन को बहाल करना

 आवासीय और कृषि क्षेत्रों में हाथियों से संबंधित समस्या का समाधान और मुआवजा सुनिश्चित करना।

आज के कार्यक्रम में श्री राकेश्वर पांडे, अंबुज कुमार, विश्वजीत देब, संजीव श्रीवास्तव, के के त्रिपाठी, परबिंदर सिंह सोहल , मनोज कुमार सिंह, अंजनी कुमार, सुजय रॉय, हीरा अरकने, निगमानंद पाल,सत्येंद्र सिंह,मुकेश कुमार, सुब्रत बिस्वास, पी गुप्ता, विनय कुमार, दीप सेन, नवीन कुमार, मनीष कुमार, धर्मेंदर कुमार राजीव कुमार सिंह, रवि कुमार, आदि के नेतृत्व में सैकड़ों सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी डॉ. उमर के घर को IED से उड़ाया, पुलवामा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी