---Advertisement---

गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल का गोष्ठी संपन्न

On: February 10, 2025 2:24 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में समन्वय समिति और प्रज्ञा महिला मंडल-नवयुग दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक गोष्ठी हुई।

जिसमे सर्वप्रथम नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने और उसके हिसाब-किताब को सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही आगामी 7-9 मार्च 2025 को चाकूलिया में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।

16 मार्च को होली मिलन समारोह

जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवाओं के मार्गदर्शक डॉ चिन्मय पंड्या जी का आगमन होना है एवं मार्च 16 को गायत्री परिवार टाटानगर का होली मिलन समारोह होगा।

23 मार्च को रक्तदान शिविर

मार्च 23 को 59 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश यात्रा के आगमन पर भी विचार मंथन हुआ।


कार्यक्रम गोष्ठी में सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे, विशेष रूप से झारखंड प्रांत के समन्यवक सन्तोष राय उपस्थित रहे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now