---Advertisement---

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, बारूदी सुरंग विस्फोट में 2 जवान घायल

On: December 11, 2024 12:09 PM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: प्रदेश के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। मौके से सुरक्षा बलों ने हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। वहीं, नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए हैं।  दोनों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुनगा गांव के जंगल में नक्सली नेता दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी नंबर दो के कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू समेत 40 नक्सलियों की सूचना पर आज सुबह डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया।

वानों ने मौके से एक पिस्टल, जिंदा आईईडी और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है। वहीं नक्सलियों ने मुनगा गांव के पास जवानों पर आईईडी ब्लास्ट किया। जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान योगेश्वर शोरी व मंगलू कुड़ियाम मामूली रूप से घायल हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now