ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

लातेहार: हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद गांव के जंगल से जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल को पुलिस ने एक AK-47 और 78 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सुशील उरांव पर 5 लाख का इनाम घोषित था। ये जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सुशील उरांव के एक साथी को भी पकड़ा गया है। उसके साथी के पास से एक देसी कट्टा और चार गोलियां बरामद हुई है। वहीं, सुशील उरांव से एक AK-47, 78 गोलियां, 11 मोबाइल, एक राऊटर, एक मोटरसाइकिल, एक मैनपैक और एक डायरी बरामद किया गया है।