ख़बर को शेयर करें।

रांची: लापुंग इलाके में नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाकर लोगों को दहशत में ला दिया है। खबर है कि लापुंग स्थित जल जीवन मिशन के ऑफिस पर तकरीबन एक दर्जन हथियारबन्द नक्सलियों ने धावा बोला और कार्यालय में मौजूद कई लोगों को बुरी तरह से पीटा और एक कमरे को आग के हवाले भी कर दिया। पुलिस मामले की जांच में लग गई है और अपराधियों की धर पकड़ का प्रयास जारी है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि पीएलएफआई के उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी की वसूली करने के मकसद से बेड़ों के युवक ने लेवी की खातिर उक्त ताना-बाना बना है।

सूत्रों का कहना है कि रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के दोलाइचा गांव में जल जीवन मिशन का कार्यालय से पूर्व में अंकित सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा अपने आपको पीएलएफआई कमांडर बताकर 5 लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की गई थी।इसको लेकर कंपनी के साइट इंचार्ज शंटी पटेल की ओर से प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी गई थी। कंपनी की तरफ से जब लेवी देने से इनकार कर दिया गया, उसके बाद ही इस हमले को अंजाम दिया गया है। कंपनी के लोगों ने यह भी बताया कि पीएलएफआई के नाम पर कुछ लोगों को कंपनी में नौकरी देने की भी धमकी दी गई थी।जिसके बाद कंपनी ने दो लोगों को नौकरी पर भी रखा था ।लेकिन पैसे की मांग को कंपनी के द्वारा नकार दिया गया।

डीएसपी बेड़ो के मुताबिक वारदात की जांच की जा रही है।इस वारदात में अंकित नाम के व्यक्ति की भूमिका सामने आई है। प्रारंभिक जांच में यह नक्सली घटना नहीं है। गांव के ही कुछ युवकों ने जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला किया है।इन सभी की पहचान हो चुकी है।मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया है।पुलिस ने धरपकड़ में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *