---Advertisement---

नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ITBP के 2 जवान शहीद, 2 पुलिसकर्मी भी घायल

On: October 19, 2024 6:14 PM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए है। जबकि जिला पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान पर धुरबेड़ा की ओर रवाना हुई थी। अभियान से वापसी के दौरान, शनिवार यानि की आज लगभग 11:30-12:00 बजे के मध्य ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ।

इस ब्लास्ट में शहीद हुए दोनों जवान आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के जवान थे। इन जवानों की पहचान अमर पंवार (36) के. राजेश (36) के रूप में हुई है। दोनों जवान क्रमशः आईटीबीबी 53वीं बटालियन सतारा (महाराष्ट्र) ITBP 53वीं बटालियन कडप्पा (आंध्र प्रदेश) के थे। बताया जा रहा है कि इस आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जिला पुलिस के दो जवानों की हालत सामान्य बनी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें