चाईबासा: लगातार दबाव और कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार देर रात सारंडा जंगल क्षेत्र में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। यह घटना छोटा नागरा थाना क्षेत्र के बहादा गांव की बताई जा रही है।
रात करीब दो से तीन बजे के बीच हथियारबंद नक्सलियों के एक समूह ने मोबाइल टावर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मौके पर नक्सलियों ने कई पोस्टर भी चिपकाए, जिनमें पुलिस ऑपरेशन को तुरंत रोकने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा, यह पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों की दूसरी बड़ी हरकत है। लगातार चल रहे तलाशी अभियानों से उनकी हताशा साफ झलक रही है।
इससे पहले शनिवार की आधी रात को भी सारंडा जंगल के जरईकेला थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक निजी टेलीकॉम कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले किया था। गांववालों के मुताबिक, करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सली आधी रात गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी और फिर टावर के उपकरणों और बैटरी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ग्रामीणों का कहना है कि टावर रातभर धमाकों के साथ जलता रहा।
घटनास्थल पर छोड़े गए पोस्टरों में नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों का बदला लेने की धमकी दी है। उन्होंने 8 से 14 अक्टूबर तक “प्रतिशोध सप्ताह” मनाने और 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में बंद का आह्वान किया है।
पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन और तेज किया जा रहा है ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
सारंडा जंगल में नक्सलियों का उत्पात: मोबाइल टावर को लगाई आग, पोस्टर लगाकर दी धमकी













