---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 घायल

On: July 18, 2024 4:34 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बस्तर में ऑपरेशन मॉनसून के तहत सुरक्षाबलों द्वारा बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। जवान ऑपरेशन से लौटते समय बीजापुर के तर्रेम के पास IED की चपेट में आए। IED की चपेट में आने से STF के 2 जवान शहीद हो गए हैं। 4 जवान घायल हैं। सभी घायल जवानों की बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जहां से सभी को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया जाएगा।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दरभा डिवीजन के नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर तीनों जिलों से STF, DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। इस घटना में STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए। जबकि पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें