---Advertisement---

चाईबासा के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने छिपा रखा था IED बम, मौके पर किया गया डिफ्यूज

On: August 10, 2025 9:19 PM
---Advertisement---

चाईबासा: जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया एक आईईडी सुरक्षाबलों ने बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार, भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा सहित अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं। इसे देखते हुए झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

6 अगस्त को चाईबासा पुलिस को सूचना मिली कि भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए गोला-बारूद छिपा रखा है। इस पर 7 अगस्त को चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने सीमावर्ती जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। इस क्रम में रविवार को जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया लगभग 5 किलो वजनी आईईडी बरामद किया, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now